वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धुमाकोट पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। धुमाकोट थाना के थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धुमाकोट द्वारा आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्त वीरेंद्र राम पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम सिरखेत को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशन कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय रमन, आरक्षी अजय शामिल थे। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वारंटियों को गिरफ्तार करने को लेकर निर्देश दिए गए है। बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने का अभियान जारी रहेगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक