पौड़ी विधानसभा के विधायक राजकुमार पोरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि यह कार्यालय विधायक का न होकर जनता का कार्यालय है उन्होंने कहा जनता जो भी अपनी समस्याओं को लेकर यहाँ आएंगे। उस समस्या का निदान तत्काल किया जाएगा। राजकुमार पोरी ने कहा की इससे पहले अन्य लोग विधायक बनने के बाद विधायक कार्यालय देहरादून से चलाकर विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण के लिए काम करते थे। मगर वे पौड़ी स्थित कार्यालय में बैठकर ही जनता की समस्याओं का निस्तारण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जो भी समस्याएं उनके समक्ष जनता द्वारा रखी जाएगी। उनके द्वारा प्रमुखता से उन समस्याओं के निस्तारण के लिए काम किया जाएगा जिससे जनता को देहरादून व अन्य जगह नहीं भागना पड़ेगा। इस दौरान विधायक कार्यालय का शुभारंभ विधिवत रूप से हवन के साथ किया गया। इस दौरान भाजपा की 2 दर्जन से अधिक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक