वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद में नशे की तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री /तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र परसुण्डाखाल मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान परसुंडाखाल बाजार में वाहन संख्या UK08K- 9578 वैगनआर कार को चेक किया गया जिसमे अभियुक्त मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला पुत्र स्वर्गीय श्री दातू सिंह निवासी गाड़ का मेहरगांव पोस्ट परसुंडाखाल कोतवाली पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष व 2- मेहरबान सिंह पुत्र श्री शिव सिंह निवासी गाड़ का मेहरगांव पोस्ट परसुंडाखाल थाना कोतवाली पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए कुल 9 पेटी (05 पेटी मैकडॉवल व्हिस्की व 4 पेटी सोलमेट) अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किया गया । थाना क्षेत्र में नशे की विरुद्ध अभियान जारी है
सिद्धांत उनियाल
संपादक