बुआखाल- खिर्सू मोटर मार्ग पर गोडख्याखाल के पास गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है।खिर्सू ब्लाक के सिंगोरी गांव निवासी मंगल सिंह मवेशियों को चुगाने के लिए गोडख्याखाल के समीप पहुंचा। यहां गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी खिर्सू लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वन दरोगा राकेश रावत ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि इस संबंध में घायल के स्वजनों की ओर से अभी कोई पत्र नहीं दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक