श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति की ओर से आय व्यय के बारे में चर्चा करते हुए दस्तावेजों को व्यवस्थित किया गया। समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया कि श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति की ओर से हर माह 15 तारीख को मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें समिति की ओर से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाती है। कमलेश चमोली ने बताया गया कि मंदिर के समीप बन रहे धर्मशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है वर्तमान समय में पहले चरण में 5 कमरों का धर्मशाला बनाया जा रहा है आने वाले समय में इसके दूसरी मंजिल पर भी कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए यहाँ पूरी तरह से निशुल्क रहेगा और सभी सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया करवाई जाएगी ताकि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर रहने की उचित व्यवस्था मिल सके इसके साथ ही समिति से जुड़े सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि सिद्धांत उनियाल को समिति के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। बैठक में सचिव राजेन्द्र प्रसाद बिजल्वाण,उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट,कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट,सहसचिव सुमन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक