राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रही पेंशन प्रकाश यात्रा शनिवार शाम को को पौड़ी पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने बस स्टेशन में पेंशन यात्रा का भव्य स्वागत किया। नगरपालिका सभागार में आयोजित गोष्ठी में मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है। कहा कि विधायकों, सांसदों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, वकीलों, कर्मचारियों, शिक्षकों आदि के हस्ताक्षर लिए जा रहे है। सभी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों सहित देश के प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। इस मौके पर मंडलीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, जिलाध्यक्ष भवान सिंह नेगी, जयदीप रावत, संग्राम सिंह नेगी आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक