कोविड 19 वैक्सीनेशन के अमृत महोत्सव अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक के लोगों को सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉशन डोज़ लगाया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अमृत महोत्सव अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से जनपद में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक इस अभियान को चलाएगा वही वैक्सीनेशन के नोडल डॉ रमेश कुमार की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के अमृत महोत्सव अभियान के तहत जनपद पौड़ी के सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष या उससे अधिक के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगाई जानी है जिसे 26 सप्ताह यानी 6 महीने में पूरा किया जाना है इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा ताकि सभी लोगों को यह प्रिकॉशन डोज लग सके। डॉ रमेश कुमार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील की है कि सभी लोग नजदीकी सरकारी अस्पतालों में आकर प्रिकॉशन डोज लगवाए
सिद्धांत उनियाल
संपादक