जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं जनपद पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार की “PINK UNIT” अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूलों जाकर स्कूल खुलने व बंद होने के समय छात्राओं से छीटाकसी, छेड़छाड़, पीछा करने वाले मनचलों व अराजक/शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। साथ ही “PINK UNIT” द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला कानून की जानकारी प्रदान कर जागरुक करते हुए किसी के द्वारा परेशान करने, छीटाकसी करने व पीछा करने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन में जाकर शिकायत दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक