गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के अंतर्गत आने वाले पूर्वी अमेल रेंज में वन विभाग द्वारा लगातार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण किया जाना है और लोगों को इनके संरक्षण के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं वन दरोगा अरविंद रावत ने जानकरी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पूर्वी अमेल रेंज थलीसैण द्वारा ग्राम सभा पोखरी में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमें काफल, बांज, अनार आदि की पौधों का रोपण किया गया। बताया कि उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर हरेला पर्व को मनाया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है ताकि आने वाले वक्त में मनुष्यों के समक्ष जल जंगल जमीन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न ना हो। लगातार सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना होगा ताकि आने वाले समय में प्राकृतिक जल श्रोतो के साथ जल जंगल जमीन सभी सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पोखरी मनोज पोखरियाल द्वारा काफल की पौध रोपित की गई। वन पंचायत सरपंच पोखरी पद्धमेंद्र पोखरियाल द्वारा भी अनार (दाड़िम) की पौधों का रोपण किया गया। विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों में अरविंद रावत वन दरोगा थलीसैण अनुभाग, वन बीट अधिकारी मदन सिंह बिस्ट, कैन्यूर बीट, बीट वचार किरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक