गढ़वाल वन प्रभाग के फैड़खाल अनुभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कर जंगलो के संरक्षण की शपथ ली गयी। वन विभाग पौड़ी की ओर से पर्यावरण को बचाने और जंगलों को हरा-भरा करने के लिए लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी क्रम में गढ़वाल वन प्रभाग के फैडखाल अनुभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। वन दरोगा राकेश रावत ने बताया कि फैडखाल अनुभाग में आरक्षित वन के क.स.14 मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे रिंगाल की पौध का रोपण किया गया। कहा कि आने वाले समय मे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जायेगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की है। और इनके संरक्षण की भी शपथ ली है
सिद्धांत उनियाल
संपादक