प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31मई को विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से संवाद किया जाएगा। इसके तहत 31 मई को कार्यक्रम प्रेक्षागृह पौड़ी व कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य रूप से बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था पूरा करने के निर्देश दिए है। कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु इंटरनेट, एलईडी की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों के सभी अधिकारियों को दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अपने-अपने विभागों के स्टॉल भी लगाए जाए जिससे जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक