पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर गैस गोदाम के समीप एक व्यक्ति के गधेरे में गिरने से सर पर गंभीर चोटें आई थी। वही इस घटना के बाद जब 108 को मदद के लिए बुलाया गया तो लंबे समय बीतने के बाद भी मौके पर 108 नहीं पहुंची जिसके चलते पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पैदल जिला चिकित्सालय पौड़ी उपचार के लिए लाया गया। वही कोतवाली पौड़ी के पुलिस जवान शेखर सैनी, अनिल बिजलवान शंकर भट्ट, सुनील कुमार, सोहन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति जो गैस गोदाम के समीप गिर गया था उसके सर पर गंभीर चोटें आई और 108 का इंतजार करने में काफी लंबा समय लग चुका था। उन्होंने बताया कि उन्होंने और स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाए जहां चिकित्सकों द्वारा उसका तुरंत उपचार शुरू किया गया वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक