वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद पौडी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा नशामुक्त “जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया था। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुये माह जनवरी-2022 से अब तक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 53 अभियोग, 55 व्यक्तियों, के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 2135 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 48 बोतल अबैध बीयर व 45 लीटर अवैध कच्ची शराब अनुमानित कीमत रू0 17,36,560/- (सत्रह लाख छत्तीस हजार पांच सौ साठ रूपये) बरामद हुई, तथा NDPS Act के अन्तर्गत *19 व्यक्तियों के विरुद्ध 19 अभियोग पंजीकृत कर 06 किलो अवैध गांजा व 1,755 ग्राम चरस एवं 160.12 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत रू0 8,55,400 आठ लाख पचपन हजार चार सौ रूपये) बरामद हुयी। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगया जा सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक