विधानसभा चुनाव सीट से भारतीय जनता पार्टी के विजेता प्रत्याशी व नव निर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने मीडिया जितने के बाद प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि पौड़ी मुख्यालय के 5 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत आने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सर्वप्रथम काम करेंगे। इसके साथ ही पिछले लंबे समय से निर्माणाधीन चल रहे मुख्य बस अड्डे के काम को जल्द पूरा करवाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन पर विश्वास जताकर उन्हें विधानसभा भेजा है उन्होंने कहा कि वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जनता ने जो भी विश्वास उन पर जाहिर किया है उस विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरने वे हर संभव प्रयास करेंगे। जिससे पौड़ी विधानसभा का विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।
