राहू महादेव टैक्सी समिति पैठाणी ने प्राइवेट गाड़ियों पर नियमों के विरुद्ध सवारी ढोने का आरोप लगाया है। समिति ने परिवहन अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह, सचिव मेहरबान सिंह ने परिवहन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि पिछले लंबे समय से पैठाणी क्षेत्र में प्राइवेट गाड़ियों द्वारा नियमों के विरुद्ध सवारियां ले जाई जा रही है। जिससे टैक्सी गाड़ी संचालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि प्राइवेट गाड़ियों द्वारा नियमों के विरुद्ध सवारियों को ले जाने से टैक्सी चालक बहुत परेशान है। कई टैक्सी चालक अपनी गाड़ियों को बेजने के लिए मजबूर हो रहे है और बेरोजगारी की कगार पर आने लगे है। उन्होंने परिवहन विभाग से जल्द ही समस्या हल करने की मांग उठाई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक