पौड़ी श्रीनगर मोटरमार्ग पर दुर्घटना स्थलों पर हो रही दुर्घटना को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय ग्रामीण व कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी ने बताया कि पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ ऐसे स्थान हैं जो लगातार सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं मंगलवार देर शाम को भी एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें स्कूटी सवार को काफी चोटें आई हैं उन्होंने बीते 1 वर्ष पहले भी जिला प्रशासन और एनएच के अधिकारियों को लिखित में इसकी सूचना दी 1 वर्ष बीतने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द इसका समाधान नहीं होता है तो वह इसको लेकर आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ग्रामीण आस्कर रावत ने कहा कि इस मोटरमार्ग को लेकर जिलाधिकारी से लेकर एनएच के अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दिया जा चुका है यदि जल्द इसको लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते है तो सभी ग्रामीण मिलकर इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक