उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा एवं पर्वतीय विकास मंत्री स्व. शिवानंद नौटियाल को उनकी 85वीं जयंती पर याद किया गया। इस दौरान डा. नौटियाल के चित्र पर फूल चढ़ाए गए। स्व. डा. शिवानंद नौटियाल की जयंती पर उनके पैतृक गांव कोठला सैंजी में उन्हें श्रद्धाजंलि देकर याद किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनको याद किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर विस्तार से विचार रखे। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने कहा कि डॉ. नौटियाल ने अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान कई इंटर कालेजों और डिग्री कॉलेजों, सड़कों का निर्माण कर कई विकास कार्यों की स्थापना की। जिसका आज भी युवाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में बिजली, पेयजल, सड़क को लेकर बेहतरीन काम किया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक