वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में रिखणीखाल पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रिखणीखाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिनला गांव में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। जो भोले भाले लोगों को सोना चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.08.2022 को अभियुक्त पवन सोनी एवं खंतार मण्डली को 01 सोने का गुलबन्द व जेवर चमकाने का कैमिकल के साथ सिनला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0- 13/2022 धारा- 406/420 भदवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक