कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी को 7 करोड़ 13 लाख 13 हजार रूपये के विकास कार्यों की सौगात सिंचाई विभाग के अंतर्गत भू-कटावरोधी योजना और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों तथा पंचायतीराज विभाग के अधीन पंचायत भवनों के निर्माण से संबंधित कार्यों का शिलान्यास किया। जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर पर्यटन, बागवानी, कृषि के साथ-साथ पहाड़ केन्द्रित प्रयासों और शीतकालिन पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर सभी क्षेत्रों में इनोवेटिव प्रयासों को अपनाकर विकास कार्यों को संपादित करने के दिये निर्देश मंत्री पंचायतीराज, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबंधन बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल और उत्तराखंड नदी परियोजनाएं सतपाल महाराज द्वारा विकास भवन सभागार पौड़ी में सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षात्मक कार्यों तथा पंचायतीराज विभाग के पंचायत भवन निर्माण से संबंधित कुल सात करोड़ 13 लाख 13 हजार के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया
सिद्धांत उनियाल
संपादक