

एसएसपी पौड़ी ने थाना थलीसैंण का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने थाने में सफाई रखने, थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायत सुनने व जनता के साथ सही व्यवहार करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।शनिवार को थलीसैंण थाने का निरीक्षण करते हुए एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने कार्यालय में रखे अभिलेखों, बंदी गृह, मैस, बैरक, हवालात आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने प्रस्तावित थाना भवन की भूमि में 17 चीड़ के पेड़ों को कटवाने के लिए वन विभाग से पत्राचार करते हुए जल्द नए भवन के निर्माण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क में आने वाली हर शिकायत को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। कहा कि थाना जिले का ग्रामीण एवं दूरस्थ थानाक्षेत्र है। यहां के लोगों को साइबर अपराधों से लेकर यातायात नियमों का पालन करवाने के साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाए। एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में जाकर महिला व बच्चों संबंधी अपराधों, साइबर अपराधों की जानकारी देकर जागरूक करें। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस जवानों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने, लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसएसपी ने पुलिस जवानों की समस्याएं भी सुनी। कहा कि जवान शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए नियमित रूप से योगा, पीटी, परेड़ करे