श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस लाइन स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही जलाभिषेक किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को हर वर्ष पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है एसएसपी पौड़ी ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही जलाभिषेक किया जिसमें अन्य पुलिसकर्मी व उनके परिजन शामिल थे एसएसपी ने बताया कि इस त्योहार को पुलिसकर्मियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है गुरुवार शाम से रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा तैयारियां की जा रही हैं इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मी उनके परिजन और पौड़ी के अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है कि वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक