जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 19 जुलाई, 2022 (तृतीय मंगलवार) को तहसील श्रीनगर के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनांक 19 जुलाई, 2022 (तृतीय मंगलवार) को श्रीनगर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से संबधिंत शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर जन समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।