पौड़ी के ग्राम सभा पल्ली मल्ली में इन दिनों दोपहर के समय ही भालू दिखाई दे रहा है भालू गांव के बीच आकर ग्रामीणों की फसल को दबाह कर रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पौड़ी को इसकी शिकायत की। वहीं ग्राम प्रधान जयवीर रावत ने बताया कि कुछ दिनों से गांव के आसपास लगातार भालू दिखाई दे रहा है जिससे दहशत का माहौल बनता जा रहा है ग्रामीणों को भालू की दहशत से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को गांव में आकर गस्त की गई वहीं बुआखाल अनुभाग के वन दरोगा सतीश चंद्र शाह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में गस्त की गई है ग्रामीणों द्वारा पिंजरा लगाने की मांग की गई है।
गश्त करने वालों में वन दरोगा सतीश चंद्र शाह
वन आरक्षी अजय पाल सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक