आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौड़ी जिले में सोमवार से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन शुरू हो गया, जो 22 अप्रैल तक चलेंगे। पहले दिन पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी ने इसका शुभारंभ किया।पौड़ी नगर पालिका सभागार में स्वास्थ्य मेले का विधायक, डीएम और पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मेले में सुबह से ही लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए आना शुरू हो गए थे। मेले के दौरान विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने लोगों से जानकारी भी जुटाई और इस तरह के मेलों से लाभ उठाने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य व फिटनेस संबंधी जानकारी देने व जागरूकता बढ़ाने से संबंधित फिटनेस गाइड का विमोचन भी अतिथियों ने किया। मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर आदि की निशुल्क जाचें की गई। बाल , नेत्र, ईएनटी, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ , दन्त और फिजिशियन ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में 390 मरीचों ने अपनी जांचे करवाई। जिसमें 38 ईएनटी, 122 नेत्र रोग, 45 स्त्री रोग से संबंधित, 40 फिजिशियन, 88 हड्डी रोग से संबंधित मरीजों सहित 13 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाएं गए । जबकि इस दौरान कोविड विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। विधायक ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेलों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे आम जनमानस को लाभ मिले। यह कोशिश है कि ग्राम पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो। जिससे छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही जाए। इस मौके पर डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, एसीएमओ डा. रमेश कुंवर सहित स्वास्थ्य महकमे के कार्मिक आदि भी मौजूद रहे। वहीं इसी तरह के मेले घंडियाल, कोट और बीरोंखाल में भी आयोजित किए गए। मंगलवार को यमकेश्रर और पोखड़ा में मेले लगेंगे
सिद्धांत उनियाल
संपादक