शहर के रा0आ0इ0का0 पौडी नगर मे अध्यापक अभिभावक एसोसियशन की बैठक का आयोजन किया गया । अध्यापक अभिभावक एसोसियशन की बैठक पौड़ी के राजकीय इंटर कालेज पौड़ी नगर में आयोजित की गई।। जिसमें नई कार्यकरिणी का गठन किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा ने बताया कि शनिवार को उनके विधायक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें में अध्यक्ष- मंजु देवी, उपाध्यक्ष- बी0सी0 बहुगुणा, सचिव- टी0आर0 मंमगाई, उपमंत्री- कैलाश थपलियाल और कोषाध्यक्ष- सुदीप पवार चुने गए।
सिद्धांत उनियाल
संपादक