तहसील सतपुली के दंगलेश्वर महादेव मन्दिर में हुई चोरी का तहसील प्रशासन ने चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोपी के साथ माल भी बरामद किया गया। बीती 8 जून को देर रात चोर के द्वारा दंगलेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य के लिए लायी गयी सरिया का एक बण्डल और साथ में कमरे का ताला तोड़ कर टार्च व अन्य सामान चोरी कर लिया था, जिस पर मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी द्वारा प्रभारी तहसीलदार को नामजद तहरीर दी गई थी।तहसील प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को उसके घर से सुबह लगभग आठ बजे गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी का माल सरिया का बण्डल और टार्च मौके से बरामद किया गया। प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि दंगलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी के आरोपी ओम प्रकाश पुत्र स्व. अनुसूया प्रसाद ग्राम उखलेत निवासी को शनिवार सुबह लगभग आठ बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूछताछ के बाद उसके द्वारा चोरी की गई सरिया व टार्च भी बरामद की गयी। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। राजस्व टीम में तहसीलदार सुधा डोभाल के साथ सुमित, नरेंद्र सिंह, संदीप शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक