उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा बीआर मॉर्डन स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। इस दौरान फेयर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल डोभाल ने सभी को वित्तीय साक्षरता के साथ ही बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को जागरूक किया जा रहा है। बैंक द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले की हर शाखा को झंडा खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही सभी बैंक शाखाओं को जागरूकता अभियान चलाने, पोस्टर, बैनर लगाने के भी निर्देश दिए गए है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई, गोपाल ममगांई, पूरण रावत आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक