सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने के लिए आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप में मौके पर परिक्षण किया गया। सीएमओ कार्यालय पौड़ी में आईआरएडी ऐप में स्वास्थ्य मॉड्यूल में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया गया है। प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने के लिए आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया साथ ही दुर्घटना की जगह पर इसका परिक्षण भी किया गया। जिसमें आई.आर.ए.डी डेटा बेस प्रोजेक्ट, हाईवे मॉड्यूल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में सड़क दुर्घटना के सम्भावित कारणों को पहचानने की जानकारी दी गयी। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा कि आई.आर.ए.डी. मोबाइल एप का प्रयोग करके दुर्घटना के सही आंकडों का आंकलन किया जाता है। आई.आर.ए.डी.मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड़ किया जाता है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक