परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली श्रीनगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्रीकोट गंगनाली में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के मध्य परिवहन नियमों के संबंध में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को 1-5, 6-8 व 9-12 कक्षाओं के तीन वर्गों में बांटा गया। जिसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक