पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में प्रयास स्वयंसेवी संस्था द्वारा कोट ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को सतत विकास लक्ष्यो का स्थायीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियो को बताया गया कि किस प्रकार गांव को आजीविका युक्त बनाकर गरीबी मुक्त किया जा सकता है। इस दौरान बाल हितेषी गांव, जल पर्याप्त गांव स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, बीडीओ दिनेश प्रसाद बडोनी, सचिन कुमार, सोनू कुमार, सुदर्शन सिह बुटोला, अजय बिजल्वाण, ललिता देवी, रचना, रीना, अनीता रावत, पूनम, दीपक शाह, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, आरपी सिंह, हरपाल सिंह आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक