जनपद पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक स्थित एक माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए एनएसएस शिविर के दौरान छात्रा स्वयं सेवियों के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ के आरोपी दो शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति की संस्तुति को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने अनुमोदित करते हुए निलंबन आदेश जारी कर दिए है। निलंबित दोनों आरोपी शिक्षको को बीईओ कार्यालय एकेश्वर अटेच किया गया है।
एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कालेज सुरखेत में सेवारत हिंदी के प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डा. रामेंद्र भंडारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य शिक्षाा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि जनता इंटर कालेज सुरखेत की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 1 से 7 मार्च तक आयोजित किया गया था। शिविर के दौरान 4 मार्च की रात को आरोपी शिक्षक सतीश चंद्र शाह व डा. रामेंद्र भंडारी शराब के नशे में छात्रा स्वयं सेवियों के कक्ष में गए। इस दौरान दोनों आरोपी शिक्षको ने छात्रा स्वयं सेवियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा 15 मार्च को दोनों आरोपी शिक्षको को कर्मचारी आचरण नियमावली का दोषी पाया। खंड शिक्षा अधिकारी एकेश्वर के द्वारा की गई विभागीय जांच में भी शिक्षको को छात्रा स्वयं सेवियों के साथ छेड़छोड़ का दोषी पाया गया है। डा. भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति की संस्तुति पर आरोपी दोनो शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा निलंबित दोनो शिक्षको को बीईओ कार्यालय एकेश्वर अटेच किया गया है।
