हिमालयन संविदा कार ठेकेदार समिति पौड़ी की ओर से रॉयल्टी के नए शासनादेश के विरोध में जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन को ग्राम प्रधान संगठन कोट ने अपना समर्थन दिया है। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट ने बताया कि सरकार की ओर से नए जीओ के तहत ठेकेदारों को पड़ताडित करने का प्रयास किया जा रहा है संगठन इस जीओ के विरोध में है और अपना समर्थन ठेकेदार संग को दे दिया है।रॉयलटी जीओ का विरोध कर रहे ठेकेदारों ने पौड़ी में विभिन्न संगठनों का समर्थन मांगा है। ठेकदार शुक्रवार को इस जीओ के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। समिति को प्रधान संगठन पौड़ी, कोट आदि ने अभी तक समर्थन दे दिया है। गुरुवार को प्रांतीय खंड पौड़ी में हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले ठेकेदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट और सचिव प्रदीप असवाल आदि पदाधिकारियों ने कहा कि शासन ने रॉयल्टी को लेकर जो जीओ जारी किया है उससे विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में काम करने वाले ठेकेदारों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। समिति इसका पुरजोर विरोध करती है और शासन से मांग कर रही है कि इस जीओ को वापस ले लिया जाए
सिद्धांत उनियाल
संपादक