पौड़ी के जीआइसी में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत के निर्देशन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाया गया। पारस रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की ही लगभग 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच का अंतिम मुकाबला नेहरू युवा मंडल सिविल लाइन व नेहरू युवा मंडल कांडई गांव के बीच खेला गया। जिसमे फाइनल सेट में नेहरू युवा मंडल कांडाई गांव ने नेहरू युवा मंडल सिविल लाइन को 25जे23 के अंतर से हराकर विजय रही। कार्यक्रम में राजकीय आदर्श इंटर कालेज पौड़ी के वेद प्रकाश डोभाल (प्रवक्ता सैन्य विज्ञान) ने संबोधित करते हुए कहा की युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी काफी हर्ष की बात है। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में खेल के प्रति खेल प्रेम की भावना का सही निर्माण होता है।और युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक