पौड़ी के विकास भवन सभागार में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रही महिलाओं ने जानकरी देते हुए अपने समूह और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी साथ ही कार्य के दौरान उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का के बारे में भी बताया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे मे भी जानकरी दी गई। अंजना नेगी ने बताया कि महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने और अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से स्वयं के प्रयासों से कार्य की शुरुआत की गई साथ बताया कि जब तक महिलाओं में इच्छा शक्ति नहीं होगी तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकती है महिलाओं को आगे करने में सरकार प्रोत्साहित कर रही है और महिलाओं को स्वयं भी इसके लिये जागरूक होना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि आज के समय में महिलाए किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में महिलाओं बहुत बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है जिससे महिलाएं समाज मे अपनी पहचान बनाने में कामियाब हो रही है।

