मंडल मुख्यालय पौड़ी में उत्तरांचल मेडिकल पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें हेल्थ से जुड़े सभी मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया कार्यशाला में मुख्य उद्देश्य विकासखंड स्तर से लेकर मुख्यालय तक मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों के संपादन में आने वाली दिक्कतों के संबंध में चर्चा की गई तथा कार्यशाला को दिनांक 27 मई 2022 को भी 11 बजे से वित्त विभाग के अधिकारियों के समक्ष पुनः आयोजन करने का निर्णय जिला सचिव गणेश गॉड द्वारा लिया गया जिससे कि मिनिस्ट्रियल कार्मिकों को वित्तीय एवं प्रशासनिक संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यशाला का संचालन रविंद्र डोगरा जी द्वारा किया गया तथा कार्यशाला की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भानु प्रताप एवं सचिव गणेश गॉड द्वारा की गई बैठक में तमाम कार्मिकों के साथ-साथ मेडिकल एवं पब्लिक हेल्थ सोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रमोद बोरा, मंडल अध्यक्ष संजय नेगी एवं बाल विकास विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष सोहन सिंह रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यशाला में अन्य आवश्यक बिंदुओं के साथ ही साथ दिनांक 28 मई 2022 को देहरादून में आयोजित मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु विचार विमर्श एवं रणनीति तैयार की गई तथा सभी से अपील की गई कि वह अधिवेशन में शत प्रतिशत भागीदारी करने का कष्ट करेंगे
सिद्धांत उनियाल
संपादक