जनपद पौड़ी के पैठाणी में स्थित राठ महाविद्यालय पैठाणी में बी.एड विभाग के द्वारा बुधवार को सेमिनार हॉल में प्राथमिक चिकित्सा आवश्यकता एवं उपचार की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस कार्यशाला में डॉ अंकित धवन व डॉ शुभांगी और उनकी टीम की ओर से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को विभिन्न बीमारी व चोट के प्राथमिक चिकित्सा को प्रदर्शन के द्वारा बताया गया जिसमें कि हम बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं और अन्य लोगों को भी बचा सकते हैं। जिसमें डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि हम गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को प्राथमिक उपचार की सहायता से बचा सकते हैं। वही बी.एड विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हिमांशु पंत ने बताया कि उनके महाविद्यालय में विशेषज्ञों की टीम के द्वारा जो ने जानकारी दी गई है उसे प्राथमिक चिकित्सा के दौरान उन्हें काफी सहायता मिलेगी साथ ही मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने तक बीमारियों को बढ़ने से भी रोका जा सकता है। इस अवसर पर बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार मिश्रा, उमेश बंसल, डॉ शैलेंद्र सिंह,डॉ राजीव दुबे, प्रशांत डबराल, डॉ रवि नौटियाल, राहुल सिंह, संदीप लिंगवाल और बी.एड विभाग के समस्त छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका आदि उपस्थित रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक