वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से स्वच्छता और सफाई को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ रह सकें। वर्ल्ड विजन इंडिया से जुड़े विजय बहादुर सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडारा के 16 छात्र छात्राओं को स्वच्छता और सफाई के लिए जागरूक किया बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया है कि समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से साफ तरीके से धुले, खाना खाने से पूर्व और बाद में भी अपने हाथों की अच्छे से सफाई करें जिससे कोई भी कीटाणु उनके शरीर में प्रवेश न कर सके और वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके। बताया कि कोविड काल के दौरान देखा गया कि हाथों की गंदगी से संक्रमण बढ़ रहा था जिससे बचने के लिए लोगों द्वारा पूरी सावधानियां बरती गई आने वाले समय में ऐसी कोई बीमारी उन्हें ग्रसित ना करें इसको लेकर सभी बच्चे सफाई का विशेष ध्यान रखे बताया कि कंडारा समेत, भैंसवाडा और डूंगरी आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शंकर सिंह,देवेश्वरी,रेखा और शीतल नेगी आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक