वर्ल्ड विज़न पौड़ी की ओर से ब्लॉक पौड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गाड महर गाँव में बाल विभाग को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। CDF विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में ग्राम गाड महर गाँव में महिला समूहों के माध्यम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रैली निकली गयीं इस दौरान सभी ग्राम वसियों को बाल विवाह के सम्बंध में भी जागरुक किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस प्रसाशन द्वारा बाल विवाह से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था की इस आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हम सभी लीग प्रण ले की बाल विवाह को रोके। कार्यक्रम में वर्ल्ड विज़न पौड़ी के प्रोग्राम मैनेजर राजू जेम्स, थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद गोसाई, CDF विजय बहादुर सिंह, जमिला आईजिक,अनु मैंसी, तथा वोलानटियर शंकर सिंह , अर्जुन सिंह, संजीव सिंह व गीतांजली व महिला समूह उपास्थि रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक