वीरबाला तीलू रोतेली जी की जयंती के अवसर पर पौड़ी शहर के पूरे युवा समाज ने अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा छोड़ एक साथ बद्रीकेदार सेना के बैनर तले प्रतीक बिष्ट की अध्यक्षता में धूम धाम से तीलू रौतेली जी की जयंती मनाई ।
युवा नेता/ समाजसेवी प्रतीक बिष्ट ने बताया कि वीर वाला तीलू रौतेली से हम सभी को सीखने को प्राप्त होता है और वह हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जिस तरह से उन्होंने पूरी साहस के साथ अपने जीवन काल में दुश्मनों को धूल चटाई है उसी तरह से हम सभी लोगों को अपने हकों के लिए सदैव लड़ना चाहिए ताकि हमारे समाज से बुराई पूरी तरह से समाप्त हो सके। इस अवसर पर दीपक अस्वाल, विमल कुमार, मान साब, ऋत्विक असवाल, मनजीत असवाल, संदीप नेगी सिद्धार्थ, विनय रावत, ऋषभ पंवार,साहिब खान, लाल गौतम ने की कुछ रावत आदि लोग मौजूद मयंक अस्वाल , आयुष थपलियाल ,कुश रावत ,गौतम नेगी आदि लोग मौजूद रहे।
,