यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व रुद्रप्रयाग ज़िले के प्रभारी आशीष नेगी और जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह ने रुद्रप्रयाग जिले पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिला प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण के नेतृत्व में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” व युवा कांग्रेस के कार्यक्रम “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” की शुरुआत रुद्रप्रयाग विधानसभा में की गयी। जिसमें कि प्रत्येक बूथ में 5 युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही युवा कांग्रेस रुद्रप्रयाग द्वारा विभिन्न भर्ती घोटालों को लेकर व भारतीय महिला पहलवान खिलाड़ियों के शोषण के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया व मांग की गई कि विभिन्न भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच हो व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण, जो की भाजपा से सांसद है तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाया जाए। युवा कांग्रेस रुद्रप्रयाग के समस्त पदाधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनका प्यार और स्नेह मुझे मिला। निश्चित रूप से “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस युवाओं को जोड़ने का काम करेगी और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी आशीष नेगी जी के नेतृत्व में कुश्ती महासंघ अध्यक्ष व पेपर लीक मामले में प्रदेश व केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष सुनील झिक्वान, विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, विधानसभा अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अंशुल जगवान, प्रदेश सचिव विभांशु जी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय लक्ष्मण रावत जी, प्रदेश महासचिव संतोष रावत जी आदि लोग उपस्थित थे
सिद्धांत उनियाल
संपादक