कोटद्वार के हर गली कूचे में बिकती अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाना वार्ड नंबर 11 के पार्षद विपिन डोबरियाल को महंगा पड़ गया अवैध शराब बेचने वालों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिस वजह से पार्षद को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा
बता दे पार्षद लगातार क्षेत्र में बिकती अवैध शराब और सट्टा कारोबारियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहते हैं यही बात शराब माफियाओं और सट्टा कारोबारियों को नापसंद थी और पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया इस हमले से साफ हो चुका है कि किस तरह कोटद्वार में माफियाओं का राज चल रहा है जो कि वह कानून को भी हाथ मे लेने से नहीं डर रहे हैं अगर वक्त रहते कोटद्वार में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं आती आने वाले समय में कोटद्वार में माफिया राज रोकना मुश्किल हो जाएगा शराब माफिया के बढ़ते दबदबे के कारण गैंगवार की भी आशंका है
वहीं पार्षद विपिन डोबरियाल ने बताया की कोटद्वार में हर वार्ड में अवैध शराब बिक रही थी जिसको लेकर सभी पार्षदों ने अभियान चलाया हुआ था हम पुलिस के उच्च अधिकारियों के संपर्क में थे मैं केबल चलाने का भी कार्य करता हूं रात को ऑफिस से अपनी पेमेंट लेने गया था रास्ते में पीछे से मेरे ऊपर हमला हो गया मेरी सोने की अंगूठी भी गायब है पुलिस कार्यवाही करने के नाम पर एफ आई आर का इंतजार कर रही है मैं एफ आई आर लिखवाता भी कैसे जब मैं खुद ही अस्पताल मे भर्ती हूं
सिद्धांत उनियाल
संपादक