महाराज जी अब तो हम लिखित आश्वासन के बाद ही उठेगे धरने से
2022 के चुनाव मैं कौन सा दल चुनावी समर में बाजी मारेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा चुनाव नजदीक है तो सरकार ने भी खुलकर घोषणाओं शिलान्यास का पिटारा खोल रखा है प्रदेश भर में करोड़ों की घोषणाएं अब तक हो चुकी हैं जिस दरियादिली के साथ इन करोड़ों रुपए की घोषणाओं को जनता पर लुटाया जा रहा है इन घोषणाओं मे से अगर 1 साल पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा जनता के लिए निकाल ली जाती है तो महाराज जी की विधानसभा चौबटाखाल के अंतर्गत आने वाले फरसाडी़ छाछरी मोटर मार्ग से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को धरने पर नहीं बैठना पड़ता । ये ग्रामीण पिछले 20 सालों से फरसाडी- छाछीरो मोटर मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। मगर इसे ग्रामीणों का दुर्भाग्य कहेंगे कि लोक निर्माण विभाग का दायित्व मिलने के बाद भी स्थानीय विधायक द्वारा आज तक इन ग्रामीणों को इस मोटर मार्ग से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को कई बार इस मोटर मार्ग के निर्माण के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। मगर फिर भी ग्रामीण इस मोटर मार्ग की सौगात अब तक नहीं मिल पाई है। जिसके कारण उन्हें मजबूरन देर रात से धरने में बैठना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन मोटर मार्ग के संबंध में नहीं मिलता है वे ऐसे ही ठंड में रहते हुए अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए।