नारियल निकला कड़क, नारियल तो ना टूटा टूट गई सड़क
भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मिलीभगत से आम जनता द्वारा सरकार को दी गई टैक्स के रूप में अपनी गाढ़ी कमाई को कैसे ठिकाने लगा रहे हैं इसका जीता जागता यह है
सिंचाई विभाग के अंतर्गत बनाई जा रही सड़क का शुभारंभ करने पहुंची सदर विधायक सूची मौसम चौधरी ने सड़क का शुभारंभ के दौरान जैसे ही नारियल फोड़ा वैसे ही सड़क में लगे घटिया सामग्री की पोल का भंडाफोड़ हो गया ।
उधर जैसे ही सड़क में लगी घटिया सामग्री की पोल खुली तो आसपास से पहुंचे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया I इस बात पर सदर विधायक सूची मौसम चौधरी ने सड़क बना रहे ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई एवं उसी वक्त विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर विरोध किया I साथ ही विधायक ने शासन से इस सड़क में लगी घटिया सामग्री की निष्पक्ष जांच की मांग कीI यह पूरा मामला पश्चिमी गंगा नहर पर बनी सड़क निकट गांव खेड़ा अजीजपूरा का है जो सड़क बिजनौर नूरपुर मार्ग को बाईपास निकालती हुई गंज चांदपुर मार्ग से मिलाती है। इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 7.30 किलोमीटर है जिसमें केवल अभी 750 मीटर ही बन पाई है जिसमें अभी किसी प्रकार की चलने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रहीI
सड़क का शुभारंभ करने पहुंचे सदर विधायक ने सड़क में जगह-जगह चोट मार कर घटिया सामग्री की जांच कराई । वही सामग्री का सेम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है ।