रिपोर्ट-सिद्धांत उनियाल, पौड़ी I
जनपद पौड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सामाजिक संस्था वर्ल्डविजन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा जनपद पौड़ी के पेडुल में पाबौ और पौड़ी विकासखंड की 147 महिलाओं को सिलाई करने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जिससे यह महिलाएं अपने घर में ही रहकर सिलाई करके अपनी आमदनी मजबूत कर सके। कार्यक्रम के दौरान 105 परिवारों को वर्ल्डविजन के माध्यम से राशन की किट भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा की सामाजिक संस्था वर्ल्डविजन द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जाते रहे हैं। इसके मद्देनजर पेडूल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था द्वारा 147 महिलाओं को सिलाई मशीन व 105 परिवारों को राशन की किट उपलब्ध कराए गए। जिससे सिलाई मशीन का प्रयोग कारण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके ओर अपनी आमदनी मजबूत कर सकेंगी। वहीं संस्था के पौड़ी जिले के मैनेजर राजू जेम्स ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा लगातार गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे लाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था का मकसद है कि गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। जिससे वे गांव में ही रह कर अपनी आमदनी को मजबूत कर सके। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।