अहमदाबाद। गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री बने भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए रविवार को आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने ट्वीट किया, भाजपा विधायक दल के नए नेता भूपेंद्र भाई पटेल ने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उन्हें 13 सितंबर को अपराह्न 2ः20 बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समाराोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। शाह ने कल ट्वीट किया था मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में और पटेल के नेतृत्व में राज्य की विकास यात्रा को नयी ऊर्जा और गति मिलेगी। बता दें कि पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है। पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।
Deepak Naudial
Editor