पैराशूट प्रत्याशी है रितु भूषण खंडूरी वोट फाँर लोकल का नारा
मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार अब तेज होने लगा है चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं कोटद्वार के हर कोने में चुनाव लड़ रहे नेता और उनके समर्थक हर गली और मोहल्लाओ मे मतदाताओं की चौखट पर हाथ जोड़कर वोट मांगते दिख जाएंगे वहीं दूसरी ओर नेताओं की जुवानी जंग तेज हो रही है। शब्दों के बाण एक दूसरे पर खूब छोड़े जा रहे हैं कोटद्वार में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे धीरेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याक्षी ऋतु भूषण खंडूरी को पैराशूट प्रत्याशी कहकर और वोट फॉर लोकल का नारा देकर कोटद्वार की राजनीति मैं एक नई बहस शुरू कर दी है और लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कह रहे हैं की भारतीय जनता पार्टी ने कोटद्वार की जनता की भावनाओं को अनदेखी करते हुए पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है जिन्हें कोटद्वार के बारे में कुछ पता ही नहीं है। जनता इस बार नकारने जा रही है।जब से राज्य में विधानसभा चुनाव हुए तब से लेकर भाजपा ने पैराशूट प्रत्याशी थोपती आ रही है। 14 फरवरी को जनता इसका जवाब देगी ।
सिद्धांत उनियाल
संपादक