देवप्रयाग। तीर्थनगरी देवप्रयाग में आयोजित श्री गणेश महोत्सव गणपति प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान गणपत्ति बप्पा अगले बरस जल्दी आना के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दर्जनों लोगों ने विसर्जन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इससे पूर्व श्री रघुनाथ गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव के समापन से पूर्व युवाओं द्वारा गुलाल उड़ाते नगर क्षेत्र में 5 किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, थाना प्रभारी महिपाल रावत, समिति के अध्यक्ष अभिषेक पंचपुरी, उत्तम भट्ट, मुकेश पंचपुरी, गौरव मिर्जापुरी, गगन कोटियाल, शंकर पांडे, अनंत कोटियाल, लक्की भट्ट आदि मौजूद थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक