पौड़ी तहसील के एक स्कूल में सेवारत शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। स्कूल में अध्ययरत तीन बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन व अपर आयुक्त से मामले की शिकायत की है। अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं विभागीय टीम में मामले की जांच में जुटी है। अपर आयुक्त का कहना है कि मामले में प्रधानाचार्य की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नवनियुक्त प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक