अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग कर अभियुक्त नीरज सिंह को देहलचोरी रोड श्रीनगर से 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को छोटी छोटी मात्रा में स्थानीय युवाओं को ऊंचे दाम पर बेचता है और वर्तमान में बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता है। मीटर रीडिंग के दौरान वह गाँव में चरस पीने वाले स्थानीय युवाओं के संपर्क में रहता है। मीटर रीडिंग कार्य करने के दौरान ही वह चरस बेचने का कार्य गाँव-गाँव जाकर करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक