सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को पौड़ी शहर के द्वारीधार के समीप क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेम लाल टम्टा और परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 15 वाहनों का चालान किया गया और 4 वाहनों को सीज किया गया। चालक लाइसेंस में 6, प्रदूषण में 4, ट्रिपल ड्राइविंग में 1, बिना हेलमेट 1 , फिटनेस 1 , बिना टैक्स 1 और अन्य में 5 वाहनों चालान और अन्य कार्यवाही की गई। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से भी अवगत कराया गया और मौके पर उनकी काउंसलिंग भी की गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक